अंचलवासी धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलकर मनाएंगे भीवलट देवता का पर्व

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले की आम्बुआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत पटेल फलिया मे विशाल बरगद के पेड़ के नीचे स्थापित आदिवासी समाज के ईष्ट देव भीलवट बाबा का स्थान है, आदिवासी समाज मे किसी भी कोई विपत्ति आती है द्य चाहे वह स्वयं के साथ हो या अपने परिवार, पशुओ पर खेती आदि में नुकसान होता है। इन सभी विपत्तियों के समय इस भीलवट बाबा की शरण मे आकर अपनी परेशान हरने की मन्नत लेते है और वह पूरी भी होती है। मन्नत पूरी होने पर चोदस की रात्री मे इस स्थान पर मन्नतधारी अपने परिवार-रिश्तेदारों के साथ आते है और अपने इष्टदेव बाबा भीलवट की छत्रछाया में धधकते अंगारों पर चलकर बाबा की शरण में पशुओं, बकरों-मुगों आदि की बलि देकर अपने ईष्टदेव के समक्ष मान पूरी करते हैं। यह परम्परा वर्षो पुरानी होकर प्रति वर्ष इस रूप में पूरी की जाती है। यह मेला 3 नवम्बर की रात्री मे आयोजित होगा। चूंकि मन्नत यहां पर परम्परानुसार मेला आयोजित होता है जिसमे हजारों आदिवासी समाज के लोग एकत्रित होते है। मेले में बाबा के स्थान के चारो और दुकाने जिसमे होटल मे चाय-नाश्ता, खिलौने जिसका लोग लुत्फ उठाते हैं। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से जिले भर से पुलिस व्यवस्था रहती है। जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मेले उपस्थित होंगे। ग्राम पंचायत की ओर से भरपूर पीने का पानी कि एवं अधिकारियों की बैठने के लिये पंडा आदि कि व्यवस्था की जाएगी। थाना प्रभारी मोतेसिह नायक ने बताया कि हजारो की तादाद मेें आदिवासी समाज के लोग मेला देखने व मान उतारने आते है, जिसकी सुरक्षा की दृष्टि से बहार से भी पलिस फोर्स की मांग की गई, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। साथ ही क्षैत्र के प्रमुख मार्गो पर रोड़ गश्त पुलिस निरंतर करती रहेगी जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो।