हरिसिंह जमरा के कांग्रेस मे शामिल होने के कयास

1

अलीराजपुर लाइव डेस्क । IMG-20150721-WA0473रतलाम संसदीय क्षेत्र मे अगले कुछ महीनो मे उपचुनाव होना है इसी बीच अंचल मे राजनीतिक गतिविधिया चरम पर है ताजा खबर आ रही है कि जोबट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ओर संघ पृष्ठभूमि से जुडे नेता हरि सिंह जमरा अपने आने वाले जन्मदिन 3 अगस्त को भाजपा को छोडकर कांग्रेस का दामन थाम सकते है । सुत्र बता रहे है कि भाजपा मे अपनी उपेक्षा से क्षुब्ध हरि सिंह जमरा की कांतिलाल भूरिया के नेता पुत्र डा विक्रांत भूरिया से एक दौर की बात हो चुकी है गौरतलब है कि हरिसिंह  ने 2008 मे विधानसभा चुनाव लडा था ओर भाजपा की पराजय कां कारण बने थे इसके पूर्व जमरा मिरियावाट गाव के सरपंच ओर उपसरपंच रह चुके है ओर आरएसएस भे तहसील कारवाह , जिला बौद्धिक प्रमुख ,किसान संघ के जिला अध्यक्ष , अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं 2005 के लोकसभा चुनाव प्रभारी रह चुके है । उमा भारती की जान शक्ति पार्टी मे भी जमरा रह चुके है मगर 2009 मे पुनः भाजपा मे लोट आये थे । अब देखना यह होगा कि हरिसिंह सच मे कांग्रेस मे जाते है या कांग्रेस के नेताओ से उनकी मुलाकात की चर्चा सतही साबित होगी ।

1 Comment
  1. pradeep kshirsagar says

    तहकीकात करती खबर

Leave A Reply

Your email address will not be published.