झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
नगर में विराजीत साध्वीश्री रत्नत्रयाश्रीजी व तत्वत्रयाश्रीजी महाराजसा के सानिध्य में तप आराधना का दौर अनवरत जारी है। इसी कडी में नेहा तरूण लुणावत द्वारा 31 उपवास की तपस्या पूर्ण की तपस्या पूर्ण होने पर तपस्वी का वरघोडा गुरूवार को तेरापंथ सभा भवन से निकाला गया जो की नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पेंटलावद रोड स्थित वर्धमान भवन पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। वरघोड़े में बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए। धर्मसभा में नेहा लुणावत, अनोखीबाई चाणोदिया, प्रितेश लुणावत आदि तपस्वीयों का बहुमान जैन त्रिस्तुतिक संघ, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, चारथुई श्रीसंघ, तेरापंथ श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया। धर्मसभा में साध्वीश्री रत्नत्रयाश्रीजी ने तपस्वीयों की अनुमोदना की और आगे भाव रखने वालो को साधुवाद दिया। तप की इसी लडी में गुरूवार को प्रियाशु मुणत के 19, नीति भंडारी के 11, पूनमचंद चौहान के 11, मनीष मोदी के 10 उपवास की तपस्या आगे जारी है। प्रवचन के बाद स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। स्वामी वात्सल्य का लाभ राजेश कुमार लुणावत ने लिया। समस्त आयोजन ललित-अभ्य चातुर्मास समिती बामनिया के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे है।