लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
ग्राम पंचायत रायपुरिया ने ग्राम में विभिन्न स्थानों पर कचरा संग्रहित करने के लिए शासन से प्राप्त हजारों रुपए की राशि से नाड़ेफ़ (कचरा पात्र) का निर्माण करवाया निर्माण करने के बाद ग्राम पंचायत इन्हें अब देखना भूल गई विभिन्न स्थानों पर बनाए गए नाड़ेफ़ अब दयनीय स्थति में है।

Comments are closed.