आलीराजपुर। भगवान श्री सेनजी महाराज की जन्म जयंती के उपलक्ष में स्थानीय सेन समाज अलीराजपुर द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सभी समाजजन रणछोड़ मंदिर मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए यहां से एक रथ में भगवान श्री सेन जी महाराज की तस्वीर रखी हुई थी जिस पर पहले पूजन किया गया फिर पुष्पहार चढ़ाए गए और सेनजी महाराज के जयकारो का उदघोष किया गया व शोभायात्रा प्रारंभ की गई।
एक विशेषता इस शोभायात्रा में यह भी जुड़ी की आगामी 13 मई,2024 सोमवार को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए समाज द्वारा नगर में मतदान जन जागरूकता का संदेश भी दिया गया ।इस हेतु मतदाता जागरूकता के बैनर और तख्तियां समाजजनों ने लेकर पूरे रास्ते भर मतदान करने का संदेश दिया गया जिसे काफी सराहा गया। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग बस स्टैंड महात्मा गांधी मार्ग, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, रामदेव मंदिर चौराहा, दाहोद नाका होकर मां ज्वाला गार्डन पर पहुंची। यहां पर समाजजनों द्वारा मंच कार्यक्रम आयोजित कर यहां श्री सेनजी महाराज की गुणगान सभा आयोजित की गई। सर्वप्रथम भगवान के मंच पर स्थापित चित्र का पूजन कर दीप प्रज्जवलित किया गया पश्चात सामूहिक आरती की गई ।इसके पश्चात मंच पर सेन समाज अध्यक्ष नवीन सेन,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट सुधीर जैन, सेन समाज के वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल देवड़ा, जयंतीलाल सेन, गोपाल सेन जोबट, कैलाश सेन सिंघाना, विकास देवड़ा,श्री ईश्वर राठोर(भगत), लोकेंद्र सेन, , संजय परमार जोबट, श्री सत्यनारायण सेन बोरझाड़, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कल्पना भाटिया, शिक्षिका कुसुम कोरसिया, शिक्षक मुकेश देवड़ा, देव देवड़ा, ईश्वर भाटिया, ईश्वर राठोर भगत, राधेश्याम कोरसिया, अतिथि के रूप मे मौजद थे। अतिथियों का पुष्पहार एवं उपहार भेंट कर स्वागत व सम्मान समाज के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ।

Comments are closed.