वंदना चौहान का शासकीय कुरमा एयरपोर्ट बाम्बे हुआ चयन, अंचल में खुशी का माहौल

- Advertisement -

रक्षित मोदी, छकतला

शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा कहे जाने वाले अलीराजपुर जिले के सुदूर ग्रामीण अंचल ग्राम भोपालिया विकासखंड सोंडवा की वंदना चौहान पिता लविन्द्र चौहान ने आकाश को छुने के सपने को साकार करते हुए अपना नए आयाम स्थापित किए हैं। वंदना के पिता लविंद्र चौहान ने बताया कि प्रत्येक बच्चे में कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है परन्तु बच्चों को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है जिससे बच्चे कामयाब नहीं हो पाते। वंदना ने साबित कर के दिखाया और आदिवासी समाज एवं जिले को गौरान्वित किया है। वंदना ने कक्षा 12वीं गणित विषय में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बाद जेईई की परीक्षा से चयनित होकर हिंदुस्तान एयर हॉस्टेज इंजीनियरिंग कॉलेज पुणे से अपनी पढ़ाई पुर्ण करने के बाद वंदना का चयन शासकीय कुरमा एयरपोर्ट बाम्बे के लिए चयन हुआ है। वर्तमान में छह माह की नेशनल एयर लाइंस इंडिया में अंडर ट्रेनिंग के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है। वंदना के चयन होने पर आदिवासी समाज के सामाजिक संगठनों सहित आकास के जिला अध्यक्ष टीएस मंडलोई, उपाध्यक्ष केरम जमरा, आकास के जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर, सुरेन्द्ररसिंह चौहान, किशोर मंडलोइ, रमेश डावर, अजाक्स के जिला अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र भयडिया, उपाध्यंक्ष रतनसिंह रावत अजाक्स ब्लाक अध्यक्ष छितुसिंह बामनिया, नितेश अलावा, नवलसिंह कलेश, राजेन्द्र चौहान, जितेन्द्र, आकास सोंडवा के अध्यक्ष रायसिंह अवास्या, कलसिंह डावर, अकलसिंह रावत, गरासिया सस्तिया, बहादुरसिंह रावत, जयस के विक्रम चौहान, अरविन्द कनेश, मुकेश रावत, सालम सोलंकी, रितु लोहारिया एवं परिवार से पिता लविंद्र चौहान, माता करमदी चौहान, काका सुनील चौहान, डॉ. दीपक चौहान, सुखवीर चौहान, युवराज चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

)