Top

लगातार बढ़ रही चोरियों से रहवासी परेशान, पुलिस को दी चेतावनी चोरियां का नहीं किया पर्दाफाश तो करेंगे जनांदोलन

0

छकतला से रक्षित मोदी
छकतला के कांग्रेसी नेता ढुबला के पुत्र सुरजियव विजय पिता जिल्लू व गोला पिता जामसिह ने मिलकर 16 जून की रात को ज्ञानजी पिता ईशु की पानी की मोटर चोरी कर भाग निकले। ग्राम छकतला में पिछले वर्ष भी तकरीबन 15 पानी की मोटरे चोरी हुई है छकतला में 6 महीने पूर्व 10 दुकानों के ताले टूटे थे, लेकिन पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते अभी तक कोई भी चोरियों का पर्दाफाश नहीं हुआ है। इसी प्रकार की सारी वारदातों में यह तीनों संदिग्ध होने का पता चला है। वहीं किसानों को क्षेत्र में जमकर हानी उठानी पड़ रही है क्योंकि की 10 हजार की एक मोटर आती है और किसान को नई मोटर खरीदने के लिए 10 हजार का कर्जा लेना पड़ता है और इससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है। किसानों ने अपने स्तर पर चोरों को ढूंढऩे के प्रयास किया और दुबला के घर पहुंचे तथा पुलिस को वहीं बुलाया। किसानों ने पुलिस से कहा कि अगर जल्द ही चोरयों का पर्दाफाश नहीं हुआ तो वे जनांदोलन करेंगे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.