राष्ट्रपिता की जयंती पर रैली, जनजाग्रति, चित्रकला के आयोजनों में जुटे स्कूली विद्यार्थी

- Advertisement -

शिवा रावत, उमराली

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर सोंडवा विकासखण्ड की समस्त शालाओं में विभिन कार्यक्रम आयोजित कर गाँधी जयंती मनाई गईं। पहाड़ी क्षेत्र मथवाड में स्थानीय स्कूली छात्रों एवं शिक्षको ने पूरे गांव में संकुल प्राचार्य जेबुसिंह डोडवा एवं जनशिक्षक हुकुमसिंह वर्मा के प्रतिनिधित्व में जनजाग्रति रैली निकल कर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने का संदेश दिया।

बीआरसी कार्यलय सोंडवा में सामुहिक श्रमदान कर मनाई गाँधी जयंती
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र सोंडवा में परिसर की सामूहिक श्रमदान के साथ कर्मचारियों के दुवारा साफ-सफाई कर जयंती मनाई एवं बीआरसी भंगुसिंह तोमर स्वच्छ्ता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर कन्या शिक्षा परिसर के प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्रसिंह आवासीय, बा0मा0के हेडमास्टर दुरसिंह चोहान, बीएसी रायसिंह आवासीय, कलसिह डावर, जनशिक्षक जितेंद्र चोहान, महेंद्रसिंह सस्तिया, भेरूसिंह मायडा अट्ठा,,शिवकुमार बामनिया बखतगढ़,मुवासिया डावर उमराली, राजेन्द्र आवासीय सिलोटा,कारसिंह कनेश कुलवट ,इंदरसिंह खरात वालपुर दिनेश ठकराव उमरठ,लविंद्र चोहान छकतला ,लेखपाल शम्भूदयाल दोहरे सहित कार्यालयीन स्टाप ने श्रमदान कर लिया संकल्प।

उमराली में निकाली 1147 छात्रों के साथ विशाल रैली

उमराली कस्बे में एकलव्य विद्यालय, हायर सेकंडरी, बा0मा0 , कन्या माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय उमराली के दुवारा संयुक्त विशाल रैली निकाल कर 1147 छात्रों दुवारा नारे लगाते हुए एवं गांधी जी का प्रिय गीत रघुपति राघव-राजा राम ,पत्तित पवन सीता राम गाते हुए, लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने हुए ,स्वच्छ्ता एवं सिंलग यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने की अपील की , इस अवसर पर संकुल प्राचार्य केशरसिंह चोहन, एकलव्य के प्राचार्य सुनील दुबे, जनशिक्षक ठुनिया डावर, मुवासिया डावर शिक्षक पुनसिह हटिला, माधवी दाते, राजेन्द्र भदौरिया, झेतरसिंह वास्कले ,वीरेंद्र रावत आदि रैली में सम्मिलित रहे।
छकतला में संकुल प्राचार्य सतेंद्र चावड़ा एवं छिटूसिंह के प्रतिनिधित्व में गांव में जनजाग्रति रैली निकाल कर हायर सेकंडरी विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर गाँधी फ़िल्म को प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को फ़िल्म दिखाई गई। इस अवसर पर जनशिक्षक नरेंद्र कलेश, हेडमास्टर रणछोड़ आवासीय सहित सभी शिक्षक एवं छात्र उलस्थित रहे।इसके साथ ही बखतगढ़, कुलवट, कुण्डवाट, अट्ठा, उमरठ , केल्दी की माल, ककड़वाल सहित सभी शालाओ में विभिन कार्यक्रम आयोजित कर जयंती मनाई गई।

)