अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट –
घटना आम्बुआ थाना क्षैत्र के ग्राम चिचलाना की है. थाना प्रभारी रामबाबु शर्मा ने बताया घटना 17/06/15 रात्री मे किसी व्यक्ति ने चिचलाना नाले के किनारे पर अज्ञात व्यक्ति ने आम्बी निवासी जगन पिता मेहरसिह भीलाला 32 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या करदी थी, जिसकी रिर्पौट 19 september को फरीयादी कतन पिता वेस्ता भीलाला निवासी आम्बी की रिर्पोट पर अपराध क्रमॉक 62/15 धारा 302 भादवी के तहत पंजीबघ्द किया गया था. अपराध पंजीबध्द के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देश पर sdop आंनद वास्कले के मार्गदर्शन मे इस प्रकरण की जिम्मेदारी थाना प्रभारी रामबाबु शर्मा को दि गई. शर्मा ने एक टीम गठीत कर अज्ञात आरोपी की गहन तलास शुरू की तलाश के दौरान धीरे- धीरे साक्क्ष् एकत्रित। किये जाकर साक्षियो के कथन लेने शुरू किया जिसमे ज्ञात हुआ कि जगन की पत्नी का अवैध सम्बंध कतन पिता वेस्ता भीलाला के साध था। कतन काफी समय से जगन को बीच हटाने के लिये मोका की तलास मे था .मौका पाकर फरियादी कतन ने ही मृतक जगन की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फरीयादी ही निकला आरोपी. आम्बुआ थाने के अथक प्रयास के बाद आरोपी कतन निवासी आम्बी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक धारदार हथियार फालिया रक्त रंजीत कपडे़ घटना मे उपयोग मे लाई गई मोटर साइकल जब्त की गई। आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जहॉ से उसे जैल भेज दीया गया. लगातार थाना आम्बुआ मे आरोपियो की धरपकड़ से अंय अपराधे पर भी अंकुश लगा है।
Trending
- ग्रामीणों को नहीं मिली स्वास्थ्य शिविर की सूचना, मौके पर पहुंचीं कलेक्टर तो पहुंचे ग्रामीण
- पावागढ़ यात्रा मार्ग पर बढ़ी सुरक्षा, पुलिस अधीक्षक ने दिए विशेष निर्देश
- कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रविकरण साहू ने चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित की
- अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद के ने लगाया रक्तदान शिविर
- चोरों ने घरों में की सेंधमारी, नकदी और आभूषण चुरा ले गए
- जोबट में रहने वाले अध्यापक के घर डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी
- सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम जैन का सम्मान कर दी विदाई
- पैथोलॉजी लैब निर्माण में सरपंच ने लगाए घटिया सामग्री उपयोग करने के आरोप, जांच और राशि रोकने की बात कही
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के नियुक्ति आदेश को लेकर अवैध वसूली का आरोप, वीडियो आयोजन सामने
- सरकारी जमीन पर लगाई बगिया, तहसीलदार के निर्देश पर पौधे उखाड़े गए