मकर सक्रांति पर जिला चिकित्सालय के स्टीवर्ड  सुनील कानूनगो 108 पायलट एमटी-ओपीडी के ऑपरेटर सुरक्षा गार्डटी स्टॉल लगाकर मरीजों को निशुल्क नाश्ता प्रदान किया

- Advertisement -

विपुल पंचाल @ झाबुआ

मकर सक्रांति के  अवसर पर नई सोच और नई शुरुआत के साथ में जिला चिकित्सालय झाबुआ के स्टीवर्ड  सुनील कानूनगो 108 पायलट एमटी एवं ओपीडी के ऑपरेटर सुरक्षा गार्ड कर्मचारी द्वारा चंदा एकत्र करके आज के दिन स्वयं द्वारा नाश्ता बना गया| नाश्ते में गरमा गरम जलेबी ,पोहे तिलहन के लड्डू एवं चाय, बनाने के उपरांत सुव्यवस्थित टी स्टॉल लगाकर जिला चिकित्सालय के आने वाले ओपीडी के मरीज एवं भर्ती मरीज आने वाले अटेंडरों को निशुल्क नाश्ता प्रदान किया गया| शुरुआती सिविल सर्जन डॉ,बी एस बघेल द्वारा की गई एवं सुनील कानूनगो स्टीवर्ड, 108 पायलट कान्हा खपेड, ओपीडी डाटा ऑपरेटर धनराज भाबर, शंकर डामोर सुपरवाइजर, मुकेश कटारा, सुनील चौहान, कर्म सिंह भूरिया, दिनेश भूरिया, नानसिंह मैडा, शंकर परमार राजेश मौर्य, दिलीप वसुनिया, कहेस वसुनिया, कमलेश डामोर, कैलाश अमलियार मिडल, मुकेश चौहान, मुन्ना बारिया, अश्विन अजनार समस्त कर्मचारियों द्वारा चंदा एकत्र करके अस्पताल के मेन गेट पर कोविड के गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखते हुए निशुल्क गरमा गरम अल्पाहार मरीजों एवं मरीजों के साथ में आने वाले अटेंडरों को करवाया गया|