भारत गैस एजेंसी डीलर की कार्यप्रणाली से उपभोक्ताओं में रोष

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ कस्बे में रसोई गैस की किल्लत बढ़ती जा रही है उसका कारण अन्य स्थानों के डीलरों द्वारा प्रदान की जाने वाली गैस टंकियों का समय पर वितरण नहीं किया जा रहा जिस कारण उपभोक्ताओं में भारी रोष देखा जा रहा है। आम्बुआ में अलीराजपुर से इंडियन गैस कंपनी तथा जोबट से भारत गैस कंपनी के गैस सिलेंडर वहां के डीलर द्वारा वर्षों से आम्बुआ आकर दिए जाते रहे हैं लेकिन लोकसभा चुनाव के समय तथा बाद के 24 अप्रैल को सिलेंडर प्रदाय करने के बाद लगभग 2 माह बीत जाने के बाद भी सिलेंडर नहीं दिए जा रहे हैं। जोबट कार्यालय पर फोन नहीं लगता है मोबाइल पर संपर्क कभी-कभी होता है तो बताया जाता है कि अभी जोबट में ही पूर्ति नहीं हो पा रही है कुछ दिन बाद वह आएंगे। मगर कुछ दिन कब पूर्ण होंगे यह पता नहीं कई उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर कहा गया कि कंपनी बदल ले उपभोक्ता अति शीघ्र जिलाधीश को शिकायत प्रेषित करने की बात कर रहे हैं
)