भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत ने प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर के दर्शन वंदन कर जीत की कामना की 

0

विजय मालवी@ बड़ी खट्टाली

भारतीय जनता पार्टी जोबट विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय प्रत्याशी  सुलोचना रावत ने अपने कार्यालय उद्घाटन के पूर्व ग्राम बड़ी खट्टाली के चारभुजा नाथ के प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन किए एवं अपनी विजय श्री की कामना की इस अवसर पर मंदिर के पंडित नारायण शर्मा ने श्रीमती सुलोचना रावत को चारभुजा नाथ की ओर से जीत का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर आपके साथ रमेश मेहता ,प्रहलाद लड्ढा, मुकेश राठौर ,मदन लड्ढा ,ललित राठौर सरपंच मुलेश बघेल ,भैरू सिंह मसनी ,बालूसिंह भीति भारत सिंह डोडवे ,भावसिंह राम सिंह पटेल सहित क्षेत्र के अनेक भाजपा कार्यकर्ता आपके साथ थे इस अवसर पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जयेश मालानी युवा मोर्चा के महामंत्री विजय मालवी आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.