भाई ने भाई को मोत के घाट उतारा

1

अलीराजपुर आजतक डेस्क ॥ अलीराजपुर जिले के नानपुर मे बीती रात बडे भाई ने अपने छोटे भाई को लाठियों से पीटकर मार डाला..पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर का जगन दसरिया उम्र 22 साल का अपने ही बडे भाई शंकर दसरिया से रात 10 बजे विवाद चल रहा था शंकर दसरिया नशे की हालत में था उस समय घर पर वेस्ता मोजूद था लेकिन दोनो भाई के झगडने से खफा होकर  वेस्ता अपने घर चला गया ओर सुबह जाकर देखने पर ज्ञात हुआ कि जगन मरा पडा है ओर सिर पर चोट के निशान है ओर बडा भाई शंकर फरार है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई की तलाश शुरु कर दी है ।।IMG-20150404-WA0107

1 Comment
  1. pradeep kshirsagar says

    सबसे तेज । वाह

Leave A Reply

Your email address will not be published.