बोरी के वर्तमान ओर पूव॔ सरपंच सहित सचिव पर एफआईआर

- Advertisement -

अलीराजपुर live डेस्क । बोरी पुलिस ने बोरी सरपंच ” बंशीलाल” उनकी पत्नी नबुबाई ओर सचिव एस भिंडे के खिलाफ शासकीय पट्टे  की जमीन नियम विरुद्ध पैसे लेकर इधर से उधर करने के आरोप में आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की है इन पर आरोप है कि सरकारी पट्टे की जमीन के प्रमाण पत्र जारी किये जिससे जमीन की रजिस्ट्रीया गलत तरीके से हुई है । यह मामला कुल देर रात दज॔ किया गया है । पंचायत के जिम्मेदारों पर एक दर्जन पट्टो मे छेडछाड का आरोप लगाया गया है । 

जांच राजस्व की मगर फरियादी पुलिस

—————————————–

इस पूरे मामले मे कुछ तकनीकी दिक्कत सामने आती दिखा रही है दरअसल मोतीसिंह नामक शख्स ने हाइकोर्ट इंदौर में केस लगाया था जिस पर हाइकोर्ट ने दो माह में मामले में निराकरण कर जवाब देने का आदेश दिया था मगर जब दो साल में भी हाइकोर्ट  के आदेश का पालन नही हुआ तो मोतीसिंह ने कंटेम ओर कोट॔ का मामला दाखिल किया जिसमे सरकार को अगले माह जवाब देना है इसलिए जवाब संतोषजनक रहे इसलिए मामला दर्ज करवाया गया । मगर इसके जल्दबाजी में यह भुला दिया गया कि मामले में जांच संयुक्त कलेक्टर दयानंद पाटीदार ने की है मगर फरियादी बोरी थाना प्रभारी बने है ।