धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक, प्रवचन सुनकर लिया धर्मलाभ

बरझर से इरशाद ख़ान की रिपोर्ट 

विधायक जोबट सेना महेश  पटेल ने  बरझर के समीप ग्राम पंचायत रिंगोल  के लाडीवरिया में श्री बीतक साहेब पूर्णाहुति के दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होकर अमृतराज श्री निजानंद महाराज के मुखारविंद से प्रवचन सुन कर आशीर्वाद लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से  ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष हरीश भाबर ,ज़िला उपाध्यक्ष लाइक शेख़, महिला कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष सविता हरीश भाबर, नवल सिंह सहित  माता बहाने श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Comments are closed.