बरझर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की मातृ शक्ति अखंड दीप श्रद्धा संवर्धन यात्रा का ग्राम पंचायत बरझर में भव्य स्वागत किया गया। हरिद्वार से आया शक्ति कलश चंद्रशेखर आजाद नगर की 25 पंचायत में अभी तक भ्रमण कर गांव गांव युवाओं में जाकर नशा मुक्ति स्वच्छता पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक और देश को पॉलिथीन से मुक्त करने का संदेश दिया जा रहा है।

Comments are closed.