प्राचीन सिद्ध श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में गरबा महोत्सव का आयोजन

- Advertisement -

अलीराजपुर : शहर के सबसे प्राचीन गरबा महोत्सव का आयोजन सिद्ध श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा हैं। यह स्थल पारम्परिक गरबा नृत्य के लिए प्रसिद्ध रहा हैं। इस वर्ष सांस्कृतिक गरबा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभावान भक्तों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई हैं जिसके अंतर्गत बेस्ट ग्रुप डांस के लिए 2100, 1100 के प्रथम व द्वितीय इनाम, बेस्ट कपल गरबा नृत्य के 1100 व 500 के प्रथम व द्वितीय इनाम, एकल गरबा नृत्य के लिए 1100 व 500 के प्रथम व द्वितीय इनाम तथा सर्वश्रेष्ठ बाल गरबा नृत्य के लिए भी 1100 व 500 के प्रथम व द्वितीय इनाम तथा सभी विजेता प्रतिभागियों को उत्कृष्ट सम्मान पत्र भी जागरूक नागरिक मंच की और से रखे गए हैं। साथ ही 50 पहले श्रेष्ठ गरबा नृत्य के प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में सम्मान पत्र सौपे जाएंगे। आयोजन में प्रतिभागियों को कम से कम 15 मिनिट गरबा महोत्सव में भक्तों को सांस्कृतिक गरिमा का ध्यान रखते हुए गरबा करना हैं। यह प्रतियोगिता 13 अक्टूबर बुधवार को तथा 14 अक्टूबर गुरुवार को दो दिन रोज होगी। दोनो दिन के विजेताओं को रात में ही विजेता होने की सूचना दी जावेगी तथा दशहरे के दिन 11 बजे सभी को पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रतिभागियों को गरबे से पूर्व चार लाइन का एक फार्म निर्णायक मंडल के पास होगा उसे भरना होगा। उक्त जानकारी श्री पशुपतिनाथ गरबा मंडल के संरक्षक नरोत्तम दादा, रमेश शुक्ला एवं अध्यक्ष सुनील प्रजापति तथा उपाध्यक्ष दिनेश प्रजापत तथा बालकृष्ण प्रजापत ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।