प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की क्लेम राशि डाक विभाग ने मृतक के वारिस के खाते में डाल पहुँचाया लाभ

- Advertisement -

 जितेन्द्र राठौड़@ झकनावदा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का प्रचार प्रसार करते हुए डाक विभाग द्वारा भी लगातार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है | इसी योजना के तहत आईपीपीबी ब्रांच झाबुआ द्वारा शाखा डाकघर झकनावदा के पोस्ट मास्टर सुनील कुमार शिन्दे द्वारा सेमलिया ग्राम के मुन्नी रालु अरड  का बीमा किया गया था जिनका कि अचानक बीमारी के चलते स्वर्गवास हो जाने पर झाबुआ उपसंभाग का प्रथम बीमा क्लेम तुरंत पास करवाकर उनके पति के खाते में बीमे की राशि डलवा दी गई है| इस क्लेम को पास करवाने के लिए रतलाम संभाग के एसपी राजकुमार शिवहरे  , झाबुआ उप प्रमुख पी आर मीणा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक झाबुआ ब्रांच मैनेजर  रवि प्रसाद , रायपुरिया एस ओ के पोस्टमास्टर  सुनील कुमार धानक सर द्वारा अहम भूमिका निभाई गइ| इस बीमा क्लेम का तुरंत निपटान करवाया गया। इसके अलावा डाक विभाग की एक और योजना ग्रामीण डाक जीवन बीमा जिसके अंतर्गत धतुरिया शाखा के पोस्टमास्टर रविंद्र सिंदरा  द्वारा भी एक बीमा किया गया था जिसमें भी एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसका बीमा क्लेम निपटान तुरंत करवाया गया।डाक विभाग द्वारा भारत सरकार की योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र तक लगातार पहुंचाया जा रहा है| इस अवसर पर श्री रलू अरड द्वारा डाक विभाग के सभी अधिकारियों और न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को धन्यवाद ज्ञापित कर , डाक विभाग का आभार माना गया। इस अवसर पर लेखा डाकघर रायपुरिया के अंतर्गत उमरकोट पोस्टमास्टर राम सिंतोमर, कुंभाखेड़ी पोस्ट मास्टर घनश्याम प्रजापत, धतुरिया पोस्टमास्टर रविंद्र सिंदरा, तथा झकनावदा के पोस्ट मास्टर सुनील कुमार शिंदे उपस्थित रहे और पोस्ट मास्टर झकनावाद द्वारा सभी का इस अवसर पर उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया गया।