प्रतिदिन जाम लगने से राहगीर हुए हालाकान, ग्रामवासियों ने उठाई बायपास की मांग

- Advertisement -

शिवा रावत, उमराली

ग्राम उमराली में सकरी सडक़े व दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान रोड पर लगा देने के चलते अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। छोटे से गांव में घंटों जाम लगा रहता है। इसका प्रमुख कारण मार्ग तो सकरे है ही वहीं रोड के दोनों ओर व्यापारियों द्वारा सामान रोड पर रख देने व शेड बाहर निकाल कर अतिक्रमण करना भी है। अक्सर जाम लगने के कारण कभी-कभी मरीजों को लेकर जा रही एम्बुलेंस व जननी एक्सप्रेस वाहन भी इस जाम में फंसे रहते हैं। जिससे मरीज भी काफी दिक्कतों में देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि सोंडवा से छकतला व अलीराजपुर पहुंचने का यह सिर्फ एक ही रास्ता है जिससे प्रतिदिन सैकड़ों वाहन निकलते हैं और जाम लगने से दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस जाते हैं जिसमें बस में सवार महिलाएं व बच्चें सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। ग्रामवासियों ने कलेक्टर व विधायक से मांग की है कि वह गांव से एक बायपास का निर्माण कर दे ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़़े तथा आसपास के लोग भी इससे प्रभावित न हो।

)