अलीराजपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा उप निर्वाचन 2015 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक गत दिवस कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शेखर वर्मा ने की। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के संयोजक अलीराजपुर एसडीएम एस हनोतिया व संयोजक जोबट एसडीएम, सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक निवास मूर्ति मोजूद थे।
जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी के दायित्व
बैठक में सदस्यो को बताया गया कि जिला एम.सी.एम.सी पेड न्यूज के मामले पाए जाने पर रिटर्निग अधिकारी को सूचित करेगी। सूचना के आधार पर रिटर्निग अधिकारी अभ्यर्थी को पेड न्यूज के व्यय को निर्वाचन व्यय में शामिल किये जाने के लिए नोटिस जारी करेगे।
उनके चुनाव खर्च में डीआईपीआर (डीऐवीपी एवं जनसम्पर्क) दरों के आधार पर गणना कर व्यय को शामिल करेगे। चाहे उम्मीदवार ने वास्तव में चैनल/अखबार को किसी भी राशि का भुगतान किया हो अथवा नहीं किया हो।जिला एम.सी.एम.सी. से संदर्भ प्राप्त होने पर प्रकाशन/प्रसारण/सीधा प्रसारण/शिकायत की प्राप्ति के 96 घंटों के भीतर रिटर्निंग अधिकारी अथ्यर्थी को नोटिस देगे कि क्यो नहीं यह व्यय निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाये।जिला एम.सी.एम.सी अपने फैसले से शीघ्र अभ्यर्थी/पार्टी को अपने अंतिम निर्णय से अवगत करायेगी।संबंधित अभ्यर्थी से एम.सी.एम.सी से नोटिस जारी होने के 48 घंटे के अंदर जवाब न मिलने पर एम.सी.एम.सी का निर्णय अंतिम होगा।यदि जिला स्तर एम.सी.एम.सी का निर्णय अभयर्थी के लिए स्वीकार्य नहीं है, तो वह निर्णय की प्राप्ति के 48 घंटे के भीतर जिला एम.सी.एम.सी.को जानकारी देते हुए राज्य स्तर एम.सी.एम.सी के लिए अपील कर सकते है।
Trending
- जनजाति गौरव दिवस की तैयारी शुरू, विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए समिति को दी जिम्मेदारी
- शिवा रावत,उमराली
- तीन दिवसीय तेजोत्सव का तेजाजी मंदिर थांदला पर हुआ भव्य आयोजन
- महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एनीमिया के लक्षण और इससे बचने के उपाय बताए
- निर्माणाधीन पैथोलॉजी लैब भवन का निरीक्षण करने पहुंचे सब इंजीनियर
- अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों का एस.जी.एफ.आई. संभागीय स्तर फुटबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर हुआ चयन
- जोबट के लोकसेवा केंद्र को अज्ञात बदमाशों ने बनाया निशाना
- ग्राम में हर कहीं आवारा मवेशियों का जमावड़ा, जिम्मेदार ग्रा.प. सिर्फ मुनादी तक रहती सीमित
- भाजपा के राज में कानून व्यवस्था ठप, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, अधिकारी हुए बेलगाम-कांग्रेसी नेता पटेल
- जागरूकता ही स्वस्थ शरीर की पहचान है : ज्योति चौहान
Next Post