पुल पर बने गड्ढे में मिट्टी भरने से कीचड़ से सना मार्ग, राहगीरों वाहन चालकों की हो रही जमकर फजीहत

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर तथा आम्बुआ से 10 किमी ग्राम टेमाची में झीरण मार्ग पर हथनी नदी पर बने पुल का विगत दिनों 9 अगस्त को आई विनाशकारी बाढ़ ने दोनों किनारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। झाबुआ अलीराजपुर लाइव में प्रकाशित समाचार के बाद विभाग ने ताबड़तोड़ मिट्टी से गड्ढे भर दिए यही मिट्टी अब राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। इसी कीचड़ में एक स्कूल बस घंटों फंसी रही तो वहीं दो पहिया वाहन तथा पैदल चलने वाले भी परेशान हो रहे हैं 22 दिन बाद भी यहां पर पक्की तथा मजबूत मरम्मत नहीं होने से परेशानी बनी हुई है।हमारे आम्बुआ संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में इस माह हुई भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। विशेषकर नदी नालों ने तो जनजीवन अस्त-व्यस्त कर के रख दिया इनके किनारों पर फसलें तबाह हो गई कई पुलियाओं को भारी हानि हुई इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से आजाद नगर एवं दाहोद मार्ग से झीरण ग्राम को जोडऩे वाले सड़क मार्ग के बीच स्थित हथनी नदी पर बने पुल को 9 अगस्त की बाढ़ ने दोनों किनारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। 12 अगस्त को झाबुआ अलीराजपुर लाइव में सचित्र समाचार प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जिसके बाद क्षतिग्रस्त मार्ग पर मिट्टी से भराव कर दिया गया जिससे गड्ढे तो भर गए मगर सतत होती आ रही। बारिश ने मिट्टी को कीचड़ में तब्दील कर दिया इस कीचड़ के कारण परेशानी सामने आने लगी अभी हाल में आजाद नगर में संचालित एक निजी शिक्षण संस्था की बस कीचड़ में फंस गई जिसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर से निकाला गया स्कूली बच्चे आदि परेशान होते रहे। बताते हैं कि इस मार्ग पर दिन में सैकड़ों चार पहिया तथा दो पहिया वाहन निकलते हैं। इसी के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण भी पैदल निकलते हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। ग्राम झीरण के अनोखी लाल चौहान, बबलू रावत,ज्योति, कन्हैयालाल बैरागी, राजू बेरागी, दिनेश बेरागी तथा टेमाची के सरपंच जगत सिंह, पूर्व सरपंच भूरसिंह, प्रेमसिंह कनेश आदि ने सड़क मार्ग को अविलंब पैचवर्क करने की मांग की है।
)