पिटोल – फूलमाल के बीच अब शुरु होगी कानवाई

- Advertisement -

IMG-20150628-WA0196झाबुआ लाइव के लिऐ पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट 

अब इंदोर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे नंबर 59 पर फूलमाल से लेकर पिटोल तक पुलिस कानवाय शुरु करने जा रही है यह कानवाय रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच चलेगी यानी पुलिस के संगीनो के साये मे अब वाहन गुजरेगे । पिटोल से फूलमाल के बीच 11 किमी के टुकडे मे कुल 5 स्थान ऐसे आते है जहा हमेशा आपराधिक वारदात होती है इसलिए पुलिस मजबूर हो रही है इन पांच स्थानो मे “बावड़ी फाटा ,पांच का नाका ,खेती नाला ,मोद पुल ओर मोद घाट शामिल है । पुलिस अधीक्षक आबिद खान के आने के बाद यात्रीयो ओर वाहन की सुरक्षा के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया है ।गौरतलब है कि इस 11 किमी का टुकडा सडक की दृष्टी से भी असुरक्षित है जहा वाहन रेंग रेंग कर चलते है । जिससे बदमाशो को वारदात का अवसर मिलता है ।