अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट
स्थानीय आचार्य मन्दिर परिसर में पारूल सेवाश्रम हॉस्पिटल द्वारा रविवार को हॉस्पिटल की ओपीडी इकाई का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। इसमें पारूल सेवाश्रम हॉस्पिटल चेरिटेबट ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ गीतिका पटेल, सुपरीटेन्डेन्ट डॉ. इंदिरा परमार व प्रशासिका डॉ कृपा सहित स्टॉफ ने सहभागिता की। इस अवसर ओपीडी इकाई शुभारम्भ कार्यक्रम प्रायोजक श्री कृष्णकांत कोठारी व विक्रम सेन भी मौजूद थे। प्रारम्भ में अतिथियों ने भगवान व्यंटेश के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों का पुष्पहार द्वारा स्वागत कोठारी, सेन, राजु कोठारी, सुभाष कोठारी, वंदना सेन, सुदामा पंवार, अभिभाषक योगेन्द्र वाणी, श्रीकांत बाहेती, कमलेश वाणी, जानकीवल्लभ कोठारी, नारायण मोदी, कृष्णकांत बेडिय़ा, इरशाद चंदेरी आदि ने किया। स्वागत भाषण करते हुए कृष्णकांत केाठारी ने कहा कि पारूल हास्पिटल की यह ओपीडी क्षेत्र के लिये एक सौगात है। जिससे हमारे जिले के रोगीयों को बहुत लाभ होगा। डॉ. सचिन पाटीदार ने स्वास्थ्य सेवाओं की इस उपलब्धि की सराहना की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. गीतिका पटेल ने कार्यक्रम में मौजूद नगरवासियों को बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय रविवार को हॉस्पिटल की ओपीडी खुली रहेगी, और यहां आकर डॉक्टर्स विविध जांच करेंगे। साथ ही उन्होने कहा कि रोगियों अच्छा प्रतिसाद मिला तो वे उसे माह प्रत्येक रविवार को बढ़ा भी सकती है। उन्होनें कहा कि मरीजों को आवश्यकता होने पर हॉस्पिटल की ओर से वाहन सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही रैफर होने वाली मरीजो को रियायत दी जायेगी। हमारी कोशिश है कि अलीराजपुर में विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाऐं भी उपलब्ध करवायी जाएगी। आभार प्रदर्शन करते हुए विक्रम सेन कहा कि पारूल हॉस्पिटल सेवाश्रम एक बहुउद्देशीय संस्थान है, जो इस ओपीडी के शुभारम्भ के माध्यम से मध्यप्रदेश में प्रथम बार चिकित्सा सुविधाएं बढ़ा रहा है। उन्होने कहा कि इस संस्थान ने सारे पत्रकारों को नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाई है, जो सराहनीय है। साथ ही कहा कि अलीराजपुर में यह एक विशेष सौगात की तरह है। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को सेन व कोठारी ने विशेष स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जैन ने किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. सचिन पाटीदार, सुभाष अगाल जोबट, डॉ. इरफान, डॉ. राकेश पटेल, डॉ. धु्रव सहित नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
डॉ. पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सेन व कोठारी
Trending
- जोबट के हाट बाज़ार में थाना प्रभारी द्वारा वितरित किए गए बहना कार्ड, दिलाया बहनों को सुरक्षा का भरोसा
- गणपति बप्पा को चढ़ाए गए छप्पन भोग
- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया
- नवरात्रि महापर्व के लिए शिव मंदिर में आयोजित हुई बैठक, बनाई रूपरेखा …
- विधायक पटेल ने 14 लाख से अधिक की विद्युत डीपीयों का किया लोकार्पण
- जिले में जारी है भ्रष्टाचार, नल-जल योजना में करोड़ों रुपए का भारी भ्रष्टाचार, कांग्रेस सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ मुख्यमंत्री के आगमन पर घेराव करेगी
- राधा-कृष्ण मंदिर पिटोल में भागवत कथा अमृत का रसपान कर रहे श्रद्धालु
- गांव की महिलाओ पर होने वाले अत्याचारों को पुलिस तक लेकर आने का कार्य महिलाओं पर सौंपा गया
- अणु पब्लिक स्कूल में बनाए गए 650 स्क्वेयर फीट के गणेशजी