झाबुआ। जिले के पत्रकारों ने मंगलवार को आज तक चैनल के रिपोर्टर अक्षयसिंह की संदिग्ध मौत को लेकर स्थानीय साई मंदिर पर एकत्रित होकर अक्षयसिंह को दो मिनट का मौन रख कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर साई मंदिर से रैली के रूप सभी पत्रकारों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम पत्रकार अक्षयसिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मेघनगर में हुई मृत्यु की उच्च स्तरीय सीबीआई से जांच कराने के लिये ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर अरूणा गुप्ता को सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया कि मध्यप्रदेश में हुए कथित करोड़ों के भ्रष्टाचार के लिए चर्चित व्यापमं घोटले के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने तथा मेघनगर की नम्रता डामोर का विगत दिनों रेल पटरी पर मृतावस्था में मिले शव के तथ्यों का पता लगाने तथा व्यापमं घोटलेे के कवरेज के लिए चार दिनों से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण के बाद 4 जुलाई को जिले के मेघनगर में नम्रता डामोर के परिवार से साक्षात्कार करने आए पत्रकार अक्षयसिंह की इंटरव्यू के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने, हाथ पांव में अकडन आने के साथ ही मुंह से झाग आने, बेहोश हो जाने से संदिग्ध स्थिति में हुई असामयिक मौत से देश के साथ ही इस आदिवासी अंचल के पत्रकारों में भी शोक है। स्वस्थ एवं पूरी तरह से कार्यशील रहने के बाद भी कथित व्यापमं घोटाले के कवरेज के दौरान उनकी मौत ने कई प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए।आदिवासी अंचल के सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मियों की ओर से अनुरोध है कि पत्रकार स्व. अक्षयसिंह की मृत्यु के कारणों की उच्च स्तरीय सीबीआई से जांच करवाई जाकर इस घटना में संलिप्तों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गइ। कलेक्टर झाबुआ को ज्ञापन प्रस्तुत करते समय सचिन बैरागी, आलोक द्विवेदी, मनोज चतुर्वेदी, महेश राठौर, श्याम त्रिवेदी, हेमेन्द्र पंवार, जीवन पडियार, अनिल श्रीवास्तव, हरिशंकर पंवार,, शैलेन्द्र राठौर, विमल मूथा, हरीश यादव, नरेन्द्र राठौर, धीरज बुंदेला, दौलत गोलानी, पीटर बबेरिया, मिशन के पीआरओ, प्रवीण सोनी, पियूष गादिया, आफताब कुरैशी, अमित शर्मा, राजेन्द्र सोनी, इकबाल हुसैन, भूपेंद्र बरमंडलिया सहित बडी संख्या में पत्रकारों ने कलेक्टर कार्यालय पर एकत्रित होकर पत्रकार अक्षयसिंह की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस असह्य वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करे की कामना की।
Trending
- श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में आकर्षक श्रृंगार किया, आरती हुई
- यह रेलवे समपार दो दिनों तक रहेगा बंद, असुविधा से बचने के लिए परिवर्तित मार्गों से जाएं
- उमराली में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया, अधिकारों की जानकारी दी
- उमराली में पुरानी पुलिस चौकी ध्वस्त, नए ग्राम पंचायत भवन का रास्ता साफ
- जनजाति समाज की अस्मिता, अस्तित्व एवं आस्था का संरक्षण करना है : रूपसिंह नागर
- कुप्रथा के खिलाफ पेटलावद पुलिस की बड़ी कार्यवाई
- सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन द्वारा पेटलावद सिविल अस्पताल में हुआ विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की जायज मांगों पर विचार हो, ज्ञापन सौंपा
- नवीन लाइन एवं पोल खड़े करने के कारण गांव में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी
- विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जिला कोर कमेटी की हुई बैठक, आलीराजपुर में होगा मुख्य कार्यक्रम