निर्मला के नाम को भाजपा की हरी झंडी

- Advertisement -

झाबुआ live डेस्क Political” रिपोर्ट 

निर्मला भूरिया
निर्मला भूरिया

पेटलावद की भाजपा विधायक ” निर्मला” भूरिया आगामी रतलाम लोकसभा उपचुनाव मे भाजपा की उम्मीदवार होगी । दरअसल प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय संसदीय बोर्ड को इस आशय का सिफारिशी पत्र भेज दिया है अब संभवतः एक सप्ताह के भीतर इस पर मुहर लगा सकती है । माना जा रहा है कि भाजपा स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया की आकस्मिक मृत्यु से उपजी सहानुभूति लहर को भुनाना चाह रही है ।

निर्मला ही क्यो – इसे इसे तरह समझे —

1)- ताकी स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया को श्रदांजलि के रुप मे वोट मांगे जा सके ।

2)- निर्मला 5 बार की विधायक है ओर दिलीपसिंह भूरिया  के चलते उनका नाम रतलाम लोकसभा के हर इलाके मे परिचित करवाने मे दिक्क़त नही आयेगी ।

3)- निर्मला भी उस भील जनजाति से आती है जिससे कांग्रेस उम्मीदवार ” कांतिलाल भूरिया” आते है ।

4)- शिवराज अपने हर दौरे मे निर्मला को लगभग साथ मे लेकर घुमते रहे ओर दिलीपसिंह की बेटी के रुप मे परिचय करवाते रहे ।

5)- पेटलावद मे शिवराज ने निर्मला से राखी बंधाई जिससे यह साफ हुआ कि अब भाई बनकर निर्मला के लिऐ शिवराज वोट मांगेंगे ।

6)- झाबुआ जिले मे कांग्रेस कडी टक्कर देने की स्थति मे है झाबुआ विधानसभा मे भाजपा बेहद कमजोर है पेटलावद मे भी मामाला 50-50 का है यही हाल थादंला मे है लिहाजा झाबुआ से उम्मीदवार देना जरुरी था ।