पुलिस द्वारा दी गई चांदी की जांच कराई तो नकली निकली, तीन माह पहले सामने आया था नकली चांदी देने का मामला
जितेंद्र वाणी, नानपुर
ग्रामीणों को पुलिस द्वारा नकली चांदी दिए जाने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार चांदी की जांच करने के लिए ग्रामीणों को एसडीओपी कार्यालय जोबट बुलाया गया। जब इस चांदी की जांच की गई तो वह नकली निकली।
