नानपुर में आज रात होगी भजन संध्या, आरती और छप्पन भोग का आयोजन भी होगा

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में आज यानी सोमवार को धूमधाम से साथ गणेश जी की आरती एवं विशाल भजन संध्या की जाएगी। नानपुर में गली मोहल्ले में लगभग 10 से ज्यादा स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। जिसमें नानपुर के राजा बड़ चौक के राजा राम चौक के राजा केबी रोड के राजा सेजगांव के राजा मौर्य के राजा के नाम से पंडाल बनाकर नृत्य भजन एवं गरबा का राज किया जा रहा है। इसी कड़ी में नानपुर के राजा पंडाल में 56 भाग के साथ महा आरती एवं विशाल भजन संध्या का अयोजन सेमवार रात को किया जाएगा। रात भर चलने वाले इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की पहली नजर रखी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.