खबर का असर: पानी को बचाने फाटा डैम की नहर बंद की, लेकिन पेड़ काटने के मामले में अब तक नहीं हुई कार्रवाई
जितेंद्र वाणी नानपुर
आलीराजपुर जिले की आजाद जोबट परियोजना फाटा डेम से व्यर्थ बह रहे पानी को बचाने के लिए विभाग ने नहर बंद कर दी है। इसे लेकर दो दिन पहले अलीराजपुर लाइव ने खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए और नहर बंद की।

Comments are closed.