कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम-तहसीलदार ने नवनिर्मित अटल काम्प्लेक्स में संचालित दुकानों को करवाया बन्द

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नानपुर ग्राम पंचायत ने दुकाने निर्मित की थी और यह दुकानें पंचायत सदस्यों ने अपने चेहते को आवंटित कर दी जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर को की थी। कलेक्टर के आदेश के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम व सीईओ नानपुर पहुंचे तो ग्रामीण एकत्रित हो गए जिससे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। लोगों का आरोप था कि ग्राम पंचायत ने जो दुकाने निर्मित की थी वह आम लोगों को न मिलते पंचायत के सदस्यों ने सांठगांठ कर एक समिति अपने स्तर पर बनाई तथा अपने चेहते को लाखों रुपए ऐंठ कर आवंटित कर दी। इसी के साथ ग्राम के उपसरपंच ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पुत्र शैलेंद्र वाणी के नाम से दुकान ले ली। ग्रामीणों ने इसके पूर्व भी कलेक्टर को शिकायत की थी। वहीं आज जनसुनवाई में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने जनसुनवाई में यह शिकायत भी रखी तथा कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग है कि दुकानों में हुए गड़बड़झाले की जांच की जाए। वहीं दुकानदारों का कहना है कि दुकाने ग्राम पंचायत के आदेश से ली है तथा वे यहां अपना व्यापार कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनिर्मित अटल काम्प्लेक्स में संचालित दुकानों को कलेक्टर के आदेश अनुसार बन्द करवाने एसडीएम ओर उनकी पूरी टीम पहुंची नानपुर जितनी भी दुकाने संचालित हो रही थी उन सभी दुकानों से सामान हटाने को कहा गया कुछ दुकानों का शुभारंभ कल ही किया गया था उनसे भी कहा गया है कि मामला अभी कलेक्टर में विचाराधीन है कलेक्टर साहब का जैसा आदेश रहेगा वैसी कार्रवाई की जाएगी जब तक आगे से आदेश नही आता है तब तक के लिए ये दुकाने बन्द ही रहेगी। आपको बताते चले कि नवनिर्मित अटल काम्प्लेक्स का मामला पिछले कही महीनो से चर्चित है क्योंकि ये दुकाने विवाद का कारण बन चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि दुकानों का वितरण सरपंच द्वारा अपने मन मर्जी से किया गया है कही बार इन दुकानों की वजह से विवाद तक की स्थिति बन गयी थी। दुकानों को सफल बन्द करवाने में थाना प्रभारी दिनेश चोंगड ओर उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। इसी बीच थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझाया लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे हैं उनका कहना है कि मसले का हल नहीं निकाला गया तो वे नगर बंद कर अपना विरोध जताएंगे।
)