नल-जल योजना में ठेकेदार की मनमानी के बाद कलेक्टर के आदेश : ठेकेदार ने सड़के खोदी तो वहीं बनाए

- Advertisement -

 भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर की यहाँ नगरवासी वर्षो से पानी के लिए परेशान है जिसे लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा करोड़ो रूपये की जल जल योजना की सौगात नगर वासियों को दी गई ताकि नगर वासियों को समय समय पर भरपूर पानी मिल सके लेकिन यह योजना अबतक अंधकार में लड़की हुई हैं और ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कार्य करवा रहा हैं  बिना मापदंड के और नगर सभी सड़को को खोद कर नगर को पूरा खराब कर रखा हैं। वही वर्षो से नियमित पेयजल पाने की राह देख रहे मेघनगर वासियों को अब जिले के कलेक्टर से ही न्याय की आस बची है।हल्की सामग्री नियम विरुद्ध काम और पूरे नगर की सड़कें खोदने वाले नलजल योजना के ठेकेदार और योजना से जुड़े अधिकारियो की शिकायत स्थानीय पत्रकारो ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर रोहित सिंह से की शिकायत सुनते ही कलेक्टर ने एसडीएम और सीएमओ से कहा ठेकेदार ने सड़के खोदी है तो अब वो ही सड़के बनवायेगे वही बुधवार को मेघनगर पहुँचे कलेक्टर के साथ स्थानीय एसडीएम एलएन गर्ग, सीएमओ नगर परिषद विकास डाबर, सीईओ जनपद वीरेंद्र सिंह रावत और स्थानीय अधिकारियों का अमला भी उपस्थित था।अपने दौरे में मेघनगर एकेवीएन पहुँचे कलेक्टर ने यहा पर औद्योगिक इकाइयों की बैठक लेकर उनसे संवाद किया और क्षेत्र में बेहतर काम कैसे हो सकता है इसको लेकर उन्होंने लोगों के साथ भी संवाद किया। बैठक से बाहर निकले कलेक्टर को स्थानीय पत्रकारों और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने नल जल योजना में भ्रष्टाचार और पिछले कई दिनों से पूरे नगर की ठेकेदार द्वारा खोदी गयी सड़क के बारे में शिकायत की और बताया कि करोड़ों की लागत से बनी हुई मेघनगर की सारी सड़कें नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा खोद दी गई है। इस योजना के अंतर्गत बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. पूरी बात ध्यान से सुनने के बाद कलेक्टर रोहित सिंह ने स्थानीय एसडीएम और सीएमओ को आदेश दिया कि यदि ठेकेदार ने सड़क खोदी है तो वो खुद ही उसको बनाएगे इसका ध्यान रखें और योजना का काम नियमानुसार हो और लोगो को लाभांवित करे इस पर विशेष फोकस करे। इस दौरान कलेक्टर से मिलने विधायक वीरसिंह भुरिया भी पहुँचे । इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिह ने स्थानीय जनता से भी अपील की की कोरोना के प्रोटोकॉल देखते हुए स्थानीय लोग बुजुग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें साथ ही मास्क और सेनिटाइजर के उपयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा जाए। पत्रकारों से चर्चा के बाद कलेक्टर ने कहा कि आप लोगो ने जो भी विषय बताए है मैं उस पर अपनी टीम के साथ उचित कार्यवाही करूँगा । पत्रकरो से चर्चा के बाद वे नगर के औद्योगिक क्षेत्र में पहुँचे और यहाँ लगी हुई उद्योग इकाइयों का दौरा किया…

क्या कहते हैं जिम्मेदार:-

कोविड-19 के ठेकेदार को छः महीने का समय दिया उस समय दरमियान ठेकेदार को नलजल योजना का कार्य कम्प्लीट करके देना और नगर की सभी सड़के सही कर के देना और जो नलजल का कार्य सही नही हुआ हैं उसकी जांच कर करवाई की जायेगी .सीएमओ विकाश डावर नगर परिषद मेघनगर

क्या कहते नगर वासी:-
ये जो नलजल योजना काम चलते चलते तीन से चार वर्ष हो गए हैं और जिसतरह से कार्य होना चाहिए वैसा नही हो रहा नगर के सभी रॉड खोद दिए और जो पाइप डाले उसके नीचे मोहर्रम की भराई नही की गई और पाइप डाल दिया मतलब कार्य सही नही हुआ

मुकेश सौलंकी नगर रहवासी