Top

नगर परिषद ने स्वच्छता रैली निकाल दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला। 2 अक्टूबर को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध एवं प्लास्टिक मुक्त थांदला के लिए एवं शाबा उमावि एवं शाक उमावि के छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं हजारो की संख्या में नागरिकों ने शहर में रैली निकालकर नागरिको से सिंगल यूज प्लास्टिक थैली का उपयोग नही करने एवं स्वच्छता बनाये रखने हेतु स्थानीय आजाद चौक में शपथ ली गई। साथ ही शाकउमावि की छात्राओं द्वारा स्वच्छता से सम्बंधित रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता के साथ नाटक का मंचन किया गया, जिसमे नगर परिषद् थांदला द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण किए। यह जानकारी देते हुए सीएमओ अशोकसिंह चौहान ने बताया कि शासन द्वारा अधिकृत नोडल अधिकारी जीतेन्द्र जमीदार द्वारा सरस्वती माताजी, महात्मा गांधीजी, लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक, स्वच्छता अभियान 2020 की जानकारी दी गई । कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद् थांदला द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौर, उपयंत्री पप्पू बरिया, यशदीप अरोरा, शब्बीर बोहरा, प्राचार्य क्रिष्टिना डोडियार, बालक विद्यालय के प्राचार्य एमसी गुप्ता सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.