दो माह के बच्चे की आ गई थी जान आफत में

1

अलीराजपुर लाइव डेस्क ॥ अलीराजपुर के दो चिकित्सक एक दो माह के बच्चे के लिऐ आज देवदूत साबित हुऐ..दरअसल अलीराजपुर  के जितेश प्रजापति के दो माह के बेटे ने मुंह मे अचानक रोटी का टुकड़ा फंस गया ओर बच्चा असामान्य होने लगा ..आनन फानन मे बच्चे को अलीराजपुर जिला चिकित्सालय मे लाया गया जहाँ शिशु रोग विशेषज्ञ डा.राजेंद्र मंडलोई , डां आर.मंडल ने अपने सहयोगी चिकित्सको के साथ तत्परता दिखाते हुऐ बच्चे के मुह ओर गले मे फंसे रोटी के टुकड़े को निकाल कर बच्चे को जीवनदान दिया ।IMG-20150501-WA0120

1 Comment
  1. pradeep kshirsagar says

    सादर नमन हे ऐसे चिकित्सकों को ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.