दिल्ली वड़ोदरा एक्सप्रेस वे की साइड पर अधिकारियों कर्मचारियों ने ली स्वच्छता बनाये रखने की शपथ

- Advertisement -

विपुल पंचाल @ झाबुआ

शुक्रवार को पेस इंफ्राटेक के द्वारा दिल्ली वड़ोदरा एक्सप्रेस वे के Way Side Amenities pkg 23 की साइड पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।जिसमें जिसमे कंपनी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं काम करने वाले देश के विभिन्न हिस्सों से आये श्रमिको एवं स्थानीय लोगो ने बढ़-चढ़ कर उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया| वही उक्त कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा सभी को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया एवं सबको स्वच्छता के फायदों को बताते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर  पंकज वसु ने बताया कि स्वच्छता हमारे निजी फ़ायदों के साथ साथ समाज एवं देश के लिए जरूरी है| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज जिस तरह गांव-गांव व शहर-शहर में स्वच्छता की अलख जागी है| लोग जागरूक हुए है और इससे समाज का स्वरूप अच्छा हुआ है बदला है बल्कि आमजन को स्वास्थ्य लाभ भी हुआ है|
वही आयोजन के दौरान कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर  प्रवीण जायसवाल,,साइड मैनेजअविनाश,जीआर इंफ़्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर  अतुल पांडे, जीआर इंफ़्रा के सेफ्टी मैनेजर संचित पांडे के साथ-साथ समस्त अधिकारीगण कर्मचारिगण एवं श्रमिकगण मौजूद रहे,साथ ही साथ सभी ने मिलकर अपनी अपनी साइड की,मोहल्ले की एवं अपने अपने गांव की स्वछता के साथ देश मे स्वच्छ्ता बनाये रखने का संकल्प लिया है ।स्वच्छता के फायदों को बताते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज वसु ने बताया कि स्वच्छता हमारे निजी फ़ायदों के साथ साथ समाज एवं देश के लिए जरूरी है,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज जिस तरह गांव-गांव व शहर-शहर में स्वच्छता की अलख जागी है लोग जागरूक हुए है और इससे समाज का स्वरूप अच्छा हुआ है, बदला है बल्कि आमजन को स्वास्थ्य लाभ भी हुआ है|
वही आयोजन के दौरान कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर  प्रवीण Jaiswal,साइड मैनेजर अविनाश,जीआर इंफ़्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर  अतुल पांडे, जीआर इंफ़्रा के सेफ्टी मैनेजर  संचित पांडे के साथ-साथ समस्त अधिकारीगण कर्मचारिगण एवं श्रमिकगण मौजूद रहे,साथ ही साथ सभी ने मिलकर अपनी अपनी साइड की,मोहल्ले की एवं अपने अपने गांव की स्वछता के साथ देश मे स्वच्छ्ता बनाये रखने का संकल्प लिया है ।