त्योहारिया हाट में भीड़ उमड़ी, ग्राहकी कमजोर होने से व्यापारी मायूस

- Advertisement -

मयंक विश्कर्मा, आंबुआ
आम्बुआ कस्बे में 6 नवंबर को साप्ताहिक हाट बाजार त्योहारिया हाट होने से पूरे दिन बाजार में भीड़ भाड़ देखी गई। क्योंकि आज चौदस थी ग्रामीण क्षेत्र में दीपोत्सव पूर्व चौदस का विशेष महत्व ह। इस कारण ग्रामीण बाजार से पूजा तथा त्योहार संबंधी सामान्य एक दिन पूर्व सोमवार को ही खरीद के ले जाने से त्योहारिया हाट में क्रय-विक्रय कम रहा क्षेत्र में त्योहार पूर्व लगने वाले साप्ताहिक हाट को त्योहारिया हाट तथा त्योहार बाद का साप्ताहिक हाट को उजाडिय़ा हाट कहते हैं क्योंकि दिवाली बुधवार 7 नवंबर को है। इस कारण आम्बुआ में मंगलवार का साप्ताहिक हाट 6 नवंबर को त्योहारिया हाट लगा चुकी। आज ही चौदस होने से ग्रामीणों ने एक दिन पूर्व ही खरीदी कर ली त्योहारिया हाट होने के कारण बाजार मे भीड़ तो अधिक रही इसमें खाद्य सामग्री की बिक्री कम होने तथा कपड़े एवं श्रंगार प्रसाधन की बिक्री अधिक रही इन दुकानों पर भीड़ रही। आज रूप चौदस होने के कारण महिलाओं ने श्रंगार का सामान खऱीदा तथा ब्यूटी पार्लर पर भी महिलाओं की भीड़ रही जिस कारण इनका व्यापार अच्छा चलने के समाचार है इसी के साथ-साथ बिजली के एवं अन्य सजावटी सामानों की बिक्री भी अच्छी होने की खबर है।