तेज बारिश के बाद नाला उफान पर आया, नाले में फंसी पिकअप

0

मथवाड़। मथवाड़ क्षेत्र में हुई बारिश के एक बार फिर नदी-नाले उफान पर आ गए। इस दौरान एक पिकअप नाले में फंस गई। बताया जा रहा है छकना की माल के सरपंच जुवानसिंह कनेश बाजार से लौट रहे थे। वे पिकअप से आ रहे थे तभी शनिवार शाम करीब 5 बजे उमरखड में अचानक नाला उफान पर आ गया और उनका पिकअप वाहन पानी के बीच फंस गया। गौरतलब है कि लगभग एक किमी का रास्ता नाले में ही है। 1 किलोमीटर से अधिक दूर रास्ता बड़े नाले में ही है। नाले में से ही वाहन और ग्रामीण गुजरते हैं। इस समस्या से पहले भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों केा ग्रामीण अवगत करा चुके हैं। लेकिन समस्या का निराकरणस नहीं हुआ। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.