तीर्थ दर्शन करने जिले से रवाना हुए तीर्थ यात्रा

- Advertisement -

Alirajpur live से फिरोज खान बबलू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आलीराजपुर जिले के 148 यात्री दो अनुरक्षक  द्वारका – सोमनाथ के लिए रवाना हुए । इस यात्रा में 60 वर्ष से अधिक उम्र दराज वालें व्यक्तियो का चयन कर तीथ दर्शन में चयन किया ।  ऐसे व्यक्ति तो आय-कर दाता हैं उन्हें तीथ दर्शन की प्राथमिकता नही है ।

 बरझर से  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जा रहे यात्रीयो का डावर ने माला पहनाकर किया स्वागत किया। इस तीर्थ दर्शन यात्रा मे आजाद नगर भाबरा के बरझर ग्राम पंचायत के 48 यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मे जाने वालो को माधव सिंह डावर ने फुलमाला पहनाकर यात्री बस से मेघनेघर के लिए रवाना किया । जहां से सोमवार सुबह 4 बजें रेलवे स्टेशन से टैन द्वारका के लिए  रवाना हुए । आलीराजपुर जिले के वालपुर 31 यात्री , आम्बुआ 28 , कोटबू 20 , नानपुर 04 , वडी 02 व बरझर से 48 यात्री द्वारका सोमनाथ के लिए रवाना हुए । जो 1 अक्टूबर को वापसी कर मेघनेघर पहुंचेंगे । साथ में अनुरक्षक मनोहर वाणी व ठाकुर प्रसाद दीक्षित दोहरे उदयगढ से सभी यात्रियों की देखरेख कर समय पर भोजन नाश्ता ठहरने का इंतजाम करने के लिए साथ में रहकर सेवा देंगे।