झाबुआ लाइव डेस्क । क्या झाबुआ जिला प्रशासन डा नरोत्तम मिश्रा को ” राज्यमंत्री” मानता है ? यह सवाल आज इसलिए खडा हुआ क्योंकि आज झाबुआ के सर्किट हाऊस के रुम नंबर 3 मे जहां डा नरोत्तम मिश्रा ठहरे थे वहा एसडीएम झाबुआ की ओर से जो कक्ष आवंटन स्लीप लगी हुई थी उस पर डा नरोत्तम मिश्रा को राज्य मंत्री लिखा गया है । झाबुआ लाइव के पास इसके प्रमाण मौजूद है गौरतलब है कि डा नरोत्तम मिश्रा प्रदेश के स्वास्थ्य ओर संसदीय मामलो के कैबिनेट मंत्री है इस लापरवाही को झाबुआ सर्किट हाऊस पर आये कई लोगो ने देखा ओर आपत्ति भी जताई । गनीमत यह रही कि खुद डा नरोत्तम मिश्रा का ध्यान इस ओर नही गया ओर ना ही किसी ने उन्हें बताया । इस बारे मे एसडीएम का कहना है कि ऐसा नही हुआ है उन्हें शाशन का मंत्री लिखा गया है जबकि तस्वीरे बया कर रही है कि एसडीएम साहब से कही चुके हुई है क्योंकि उनके हस्ताक्षर के साथ साथ सील भी स्लिप पर मौजूद है ।
Trending
- उप स्वास्थ्य केंद्र कालीदेवी में स्वास्थ्य शिविर एवं पोषण माह का आयोजन हुआ
- कांग्रेस नेता मथियास भूरिया जिलाबदर , आज रात छोड़ना होगा जिला
- अत्यधिक बारिश से खेतों में खड़ी फसलें खराब हो रही, कृषकों में चिंता की लहर
- जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 के लिए हुआ उप निर्वाचन, 51.44 प्रतिशत मतदान हुआ
- राम को श्री राम वनवासियों ने बनाया : फाल्गुनी वैष्णव
- महाविद्यालय बाजना में थांदला के चित्रांश श्रीवास्तव ने दिया मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण
- त्रि दिवसीय तप अभिनंदन महोत्सव के तीसरे मुख्य दिन तपस्वियों की शोभायात्रा निकाली, किया बहुमान
- छात्रावास अधीक्षक-अधीक्षिका 24 घंटे छात्रावास में ही निवास करें
- नाले पर कर रहे निर्माण, पानी की निकासी नहीं होने से घरों और सड़क पर फूट रही पानी की झिरी, एसडीएम बोले-जांच कराएंगे
- दिन दहाड़े बाइक चोरी करते सीसी टीवी में कैद हुआ चोर