डकैती का पर्दाफाश 3 डकैत 2 बाइक व लूट के माल समेत पुलिस गिरफ्त

- Advertisement -

फिरोज खान@अलीराजपुर

थाना बोरी क्षैत्रान्तर्गत घटना 21 जून की शाम को फरियादी अपनी मोटर सायकिल से उसके घर आटा चक्की सुधरवाने के लिये बुलवाये गये नसरू, मुकाम व गांव के रवि को बोरी छोडनें जा रहा था कि अज्ञात 7-8 बदमाशों के द्वारा ग्राम कोल्याबयडा थापली रोड पर तीन बाइक पर खडे थे, जिन्होंने फरियादी को रोककर बोरी जाने का कोन सा रास्ता है, कहकर एक बदमाश ने फरियादी के साथ जा रहे नसरू की बैसाखी छीनकर रवि को मारकर चोंट पहुंचाई। इसी तरह फरि0 व अन्य राजेश के साथ भी मारपीट कर चांदी का कडा, नकदी 7600  नकदी, बाइक स्पलेण्डर प्लस, मोबाईल आदि लूट कर भाग गये। बदमाशों ने मुंह पर कपडा बांध रखा था। फरियादी के द्वारा रेल्वे वर्कशाप से 100 डायल को सूचना दी गई । डायल 100 से सभी घायल बोरी थानें पर फरियादी सुरसिंह पिता लालसिह की रिपोर्ट पर थाना बोरी में अपराध क्रं0 102/2019, धारा 395 397 भादवि का अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया ।
घटना राहजनी की घटना होनें से बोरी पुसिस द्वारा घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया गया । उक्त घटना की पतारसी हेतु अनु0 विभागीय अधिकारी जोबट आरसी भाकर के नेतत्व में तीन टीमों का गठन ‍ किया गया, जिसमें उनि रामजी मिश्रा, सउनि दीपसिह हाडा, सउनि प्यारेलाल वर्मा, प्रआर रामवीर सेंगर, आर विक्रम, आर सुनिल, मिथून, मुकेश, अजय, भूपेन्द्र, गरवर, सुरेन्द्र, केलाश, ‍हिम्मत, रणसिह थे । उक्त गठित तीनों टीमों के द्वारा पुलिस अधीक्षक  ‍ विपुल श्रीवास्तव, अति पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के निर्देशन में घटना दिनांक से अलग-अलग स्थानों पर जाकर घटना की पतारसी से हेतु गंभीरता से प्रयास किये, जिसके ‍परिणामस्वरूप पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की उक्त घटना के तीन आरोपी ग्राम करचट नाले पर होकर कहीं जानें की तैयारी में है, ‍सूचना पर तीनों टीमों के द्वारा बताये स्थान पर घेराबन्दी कर आरोपी बारम पिता करण सिह, नि काकडवा, कमल पिता पनसिह नि0 काकडवा, राकेश पिता भंवर सिह काकडकुआ थाना टाण्डा जिला धार को गिरफतार कर डकेती मे अपहत संपति मोबाइल, 5 हजार नगदी एवं 2 बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है । घटना में शामिल अन्य बदमाशों की धरपकड हेतु कार्यवाही जारी होकर प्रकरण अनुसंधान मे है । सॉयबर टीम के सदस्य ‍विजय एवं विशाल का भी योगदान रहा, जिनके द्वारा तकनीकी सहयोग किया गया ।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव के द्वारा उपरोक्त तीनों टीमों को विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्कत किये जाने की घोष्णाा की है ।