टॉउन हॉल आजाद स्टेच्यू पर पहुंच कर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर दी आजाद को श्रद्धांजलि

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर

अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इंदोरा व खरगोन विधायक व जिला पर्यवेक्षक रवि जोशी , झाबुआ विधायक कान्तिलाल भुरिया, विक्रांत भूरिया, मुकेश पटेल, महेश पटेल सहित बडी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील‌ कार्यालय चोराहे से रेली निकालकर टाउन हाल आजाद की स्टेच्यू पर पहुंच कर माल्यार्पण कर आजाद को श्रद्धांजलि दी। साथ ही रेली के साथ मेन बाजार होते हुए आजाद की कुटिया पहुंचे जहां सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजाद की प्रतिमाह पर पुष्प अर्पित किए और मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इंदोरा ने प्रेसवार्ता में कहा की में पहली बार आजाद की कुटिया पर आने का सोभाग्य मिला । आजाद को नमन कर प्रेसवार्ता में कहा की आजाद के बताये रास्तों पर हमे चलने की आवश्यकता हे । कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर कहा कांग्रेस में सभी को टिकट मांगने का अधिकार हे । सभी कार्यकताओं से टिकट को लेकर राय-मशविरा चल‌ रहा हे । कांग्रेस कार्यकर्ता ,जनता , मण्डल , सेक्टर चाहेंगे उसी को टिकट देने की बात कही । गुटबाजी जेसी बात से साफ इंकार किया । मप्र में एक लोकसभा व तीन विधानसभा उपचुनाव को लेकर इंदोरा ने कहा की हम सभी सीटें जीत रहे हे । मतदाताओं ने अपना मन बना लिया हे । केन्द्र व राज्य सरकार के प्रति देश मे जनता का भारी रोष हे । महंगाई , बेरोजगारी , किसानों के तीन बीलो को वापस लेने का काम नहीं सरकार ने अब तक नहीं किया । इसी को लेकर जनता में आक्रोश हे ओर हमारी उप चुनाव में सभी जगह जीत सुनिश्चित होने की बात कही , कान्तिलाल भुरिया ने कहा की आज मप्र सरकार किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं करा पा रही हे । किसान महंगे दाम में खरिदने को मजबूर हे ओर बिजली के बिल गरीबों की जेब में डाका डालने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कर रहे हे । युका प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर , खाद्य बीज उपलब्ध ना होने व महंगाई को लेकर आज जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आजाद नगर भाबरा में घेरने वाली थी । उस बात का पता शिवराज सिंह चौहान को लगने के चलते अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा । विक्रांत भूरिया ने जोबट उप चुनाव में अपनी दावेदारी को इंकार करते हुए कहा की पार्टी जिसे भी टिकट देगी युका अपनी जी-जान लगाकर प्रदेश की तीन विधानसभा व एक लोक सभा सीट जीत कर लाने की बात कही । ‌‌

पुवॅ विधायक प्रतिनिधि के भाई का स्वर्गवास होने पर इंदोरा सांत्वना देने पहुंचे ‌ ‌

कांग्रेस के वरिष्ठ ‌नारायण अरोड़ा के भाई के देहांत हो जाने के चलते कुलदीप इंदोरा , कान्तिलाल भुरिया , विक्रांत भूरिया , मुकेश पटेल , महेश पटेल , सुलोचना रावत , विशाल रावत , दिपक भुरिया निवास स्थान पहुंच कर परिजनो को ढांढस बंधाया और स्व केलाश अरोड़ा को पुष्प अर्पित करतें हुए श्रद्धांजलि दि । ‌

‌ ‌ये थे विशेष रूप से मोजुद

‌ ‌इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल , सुलोचना रावत , विशाल रावत , दिपक भुरिया , ओम राठोड़ , हरिश भाबर , लहीक मो शेख , मदन डावर , राजेश जायसवाल , इरसाद ख़ान , भुपेंद्र चोहान , कपिल सोनी , कमरू अजनार , सोनू वर्मा, जितेन्द्र देवड़ा , इरसाद बरझर , अनोपसिंह बरझर आदि कार्यकर्ता विशेष रूप से मोजुद थे