झाबुआ अलीराजपुर लाईव की खबर का असर- खंडर हो रहे भवन को गिराने का कार्य प्रारंभ

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

आम्बुआ पंचायत प्रांगण के समीप स्थिति जीर्ण शीर्ण और खंडहर हो रहे थाना प्रभारी के निवास को लोक निर्माण विभाग द्वारा 18 जुलाई को तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।  स्मरण रहे कि झाबुआ अलीराजपुर लाइव ने इस भवन को गिराने के समाचार प्रमुखता के साथ प्रकाशित किए थे विगत 14 जुलाई को भी सचित्र समाचार प्रकाशित किया था।हमारे संवाददाता के अनुसार आम्बुआ में स्टेट समय का एक तीन मंजिला भवन पंचायत भवन के पास था जिसमें पुलिस थाना संचालित था नया भवन बन जाने के बाद खंडहर हो रहे थाना भवन को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के बाद प्रशासन ने उसे ढहा दिया था मगर समीप ही स्थित थाना प्रभारी का निवास भवन नहीं गिरा था जो कि खंडहर नुमा होकर आसामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा था । विगत महीनों से तथा अभी हाल ही में 14 जुलाई को झाबुआ अलीराजपुर लाइव ने पुनः एक सचित्र समाचार प्रकाशित कर वर्षा काल में भवन गिरने तथा जनहानि के आशंका व्यक्त करते हुए समाचार प्रकाशित किया था लगभग 3 दिनों बाद ही प्रशासन ने समाचार पर ध्यान देते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा 18 जुलाई से इस भवन को गिराने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है ।तथा विभाग के कर्मचारी इसे तोड़कर मलवा आदि भी वाहन के माध्यम से उठा रहे हैं एक अनुमान के मुताबिक दो-चार दिन में संपूर्ण भवन को जमींदोज कर दिया जाएगा कस्बे के नागरिकों ने झाबुआ अलीराजपुर लाइव द्वारा जनहित के समाचार प्रकाशन एवं त्वरित कार्यवाही होने का स्वागत किया है।

 

)