जोबट विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुजरात से सटी सड़क मार्ग की सभी सीमाएं सील; लेकिन ढाबों पर परोसी जा रही शराब से गुजरात से बेधड़क आ रहे शराब के शौकीन

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर

जिला प्रशासन ने जोबट विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुजरात से सटी सड़क मार्ग की सभी सीमाएं सील कर दिया गई । प्रशासन हर तरह से पैनी नजर रखे हुए हैं । जिसमें बरझर क्षेत्र की दो सड़कें बरझर से मंडोर व बरझर से सामलाकुण्ड सड़क मार्ग गुजरात राज्य से छुती है । जिसे भी सील कर दिया गया है । ‌ ‌ परन्तु खास बात यह हे की उसके बाद भी गुजरात से आ रहे शराबीयो का दो पहिया वाहन चार‌ पहिया वाहन लेकर बरझर आना जाना ढाबों पर भोजन के बहाने शराब का सेवन करना देर रात तक मोज-मस्ती कर साथ में शराब वाहन मे घर पर पीने के लिए ले जाना। ये सब सवाल आचार संहिता के लगने के बाद भी ये गोरख धंधा ढाबो पर चल‌ रहा है । जिले का बरझर क्षेत्र ऐसा क्षेत्र हे जो दाहोद व देवगढ़ बारिया दो बड़े शहरों को सीधा जोड़ता हैं और वहां के लोग यहां तक पहुंच ढाबो पर मोज मस्ती करने व शराब का सेवन करने पहुंच रहै है । यहां तक की बदमाशों की गैंग भी ढाबो पर शराब का सेवन कर रात में वारदात कर गुजरात राज्य भाग निकलते हैं । ये सब जानते हुए भी बरझर पुलिस अनजान बने‌ हुये हे । परन्तु बरझर पुलिस क्यों आचार संहिता लागू होने के बाद भी ढाबो पर शराब की जानकर होने के बाद भी अंजान बनी हुई है । इसके पीछे किन‌ लोगो का आशीर्वाद है क्यों बरझर पुलिस ख़ामोश है?यह सब गभॅ में छुपा है । परन्तु ज़िला प्रशासन को इस ओर अवश्य ध्यान देकर जिम्मेदार अधिकारीयों को निर्देश देकर कठोर कार्रवाई करवानी चाहिए ।