जैन सोश्यल थांदला के द्वारा स्कूल गणवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

जैन सोश्यल ग्रुप थांदला के द्वारा समय-समय पर मानव सेवा, धार्मिक व रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन होता आ रहा है। इसके अंतर्गत पूर्व में भीषण गर्मी में प्याऊ का संचालनए शीत ऋतु में ऊनी वस्त्र वितरण गु्रप सदस्य तपस्वियों का बहुमान, अस्पताल में फल-बिस्किट वितरण, स्वास्थ्य शिविर, विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आदि आयोजित हुई है। इसी के तहत बुधवार को निर्धन विद्यार्थियों को स्कूल गणवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें गु्रप के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने स्थानीय शासकीय वागडिय़ा फलिया स्कूल पर पहुंचकर एक कार्यक्रम आयोजित किया वहां 50 निर्धन बच्चों को जैन सोश्यल ग्रुप थांदला की ओर से नई स्कूल गणवेश वितरित की गई। गणवेश पाकर बच्चे अति उत्साहित नजर आए। इस मौके पर विद्यार्थियों को पुराने वस्त्र भी भेंट किए। ग्रुप अध्यक्ष ललित कांकरिया और सचिव महावीर गादिया ने बताया कि विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल गणवेश वितरण का और भी लक्ष्य है। इस अवसर पर गु्रप के स्कूल प्राचार्य एलीस कटारा, संस्थापक अध्यक्ष हेमन्त श्रीश्रीमाल, अध्यक्ष ललित कांकरिया, पूर्व अध्यक्ष हितेश शाहजी, सचिव महावीर गादिया, पूर्व सचिव प्रवीण मेहता, राकेश तलेरा, अक्षय जैन, मिलन कांकरिया, गौरव शाहजी, अंकित जैन, महिप घोड़ावत, ममता कांकरिया, स्मिता गादिया सहित विद्यालय परिवार भी उपस्थित था। अध्यक्ष ललित कांकरिया ने गु्रप के समस्त पदाधिकारियों-सदस्यों व विद्यालय परिवार का आभार माना।

)