जिला मुख्यालय पर बायपास निर्माण के लिए प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
=====

आलीराजपुर नगर से गुजर रहे अंतरप्रांतीय खंडवा बड़ौदा मार्ग पर बायपास निर्माण की मांग को  लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल व नगर से गए शिष्ट मंडल ने मंगलवार को समीपस्थ कुक्षी में जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल हनी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर में बायपास की अनिवार्य आवश्यक्ता पर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट करवाया। प्रभारी मंत्री हनी बघेल ने ज्ञापन लेकर बायपास निर्माण के संबंध में गंभीरता से कदम उठाते हुए तत्काल लोनिवि मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से फोन पर चर्चा की और प्रतिनिधि मंडल को भोपाल जाकर बायपास की फाईल तैयार करवाने के लिए चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया।
क्या है ज्ञापन
———————-
प्रभारी मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि खंडवा बड़ौदा अंतरप्रांतीय राज्य मार्ग क्रमांक 26 आलीराजपुर नगर के मध्य से होकर गुजरता है। यह मार्ग काफी व्यस्ततम मार्ग है, एवं बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है। इसी मार्ग पर आलीराजपुर नगर के कई विद्यालय भी स्थापित है। साथ ही मार्ग के किनारे कई बड़ी संख्या में रहवासियों के मकान भी है। इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। विगत कई सालों में अनेक सड़क दुर्घटनाओं में निर्दोष नागरिकों की अकाल मौत हो चुकी है। इस मार्ग पर आए दिन वाहनों का आवागमन निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी स्थिती में यहां खंडवा बड़ौदा मार्ग आलीराजपुर में बायपास निर्माण की अति आवश्यकता हैं। इस संबंध में प्रभारी मंत्री से शीघ्र कार्यवाही करने की मांग प्रतिनिधि मंडल ने की। प्रतिनिधि मंडल में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओम सेठ राठौर, जागरुक नागरिक मंच के महासचिव आशुतोष पंचोली, असाड़ा राजपूत समाज के चितल पंवार, भाया भाई सरपंच, प्रेरणा क्लब के अभिषेक वर्मा, गुलशने आबाद कमेटी अध्यक्ष रफीक कुरैशी सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

)