जिला आबकारी विभाग ने चलाया अवैध शराब के विरुद्ध अभियान, 14 हजार रुपए की अवैध शराब की जब्त

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ
झाबुआ । जहरीली एवं अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी, जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में वृत्त झाबुआ अ-ब में ढोचका,हिडीछोटी, हिडी बडी, हटिपुरा, कडीया, चूई व अन्य स्थानों पर सघन तलाशी एवं छापामार कार्यवाही की गई और अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वालो के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34/1 (क) के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्घ किये गये जिसमें कुल 47.27 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई एवं जब्त अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि 14125 रुपए है। उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद डंडीर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी द्वारा की गइ। सहायक स्टाफ मुख्य आरक्षक कांतु डामोर, आरक्षक ईश्वरलाल पण्डियार, मदनलाल राठौड़,श्रीराम शर्मा, सोहन नायक का योगदान रहा। साथ ही क्षेत्र मे अवैध एवं जहरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।