जरूरतमंद मोतेसिंह के पास नहीं पहुंचा कोई समाजसेवी, अभावों में जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत के नानपुर दंत कालोनी निवासी मोतेसिंह उम्र 42 वर्षीय युवक को अभावों में जीवन जीना पड़ रहा है। मोतेसिंह को देखने वाला कोई नहीं है आज भी शासन की प्रशासन कई सेवा समितियों को आखिर ऐसे जरूरतमंद लोग नजर क्यों नही आते हैं? क्या केवल जरूरतमन्द के नामों से आज भी इस महामारी कोरोना जैसी महामारी में ग्राम पंचायत के द्वारा अभी तक न तो मास्क का वितरण हुआ है न अनाज, तो सैनेटाइजर व दवाइयों का वितरण कैसे किया जाएगा? यह समझ से परे हैं। इस संबंध में सरपंच सावन मारू से चर्चा की गई तो बताया कि कल ग्राम पंचायत में सभी पंचों ने नाम दिए गए है जल्द ही शासन द्वारा योजनाओ का लाभ देंगे। ग्रामीणों को वही ऐसे कई जरूरतमन्द गरीब परिवार होंगे जिनको आज भी आस पड़ोस के लोगो पर मांग दुंग कर घर चलाना पड़ रहा होगा जब कि हजारों क्विंटल गेहू व चावल ऐसे जरूरत मन्द लोगो के नाम से निकल चुके है वह शायद कहा कहा रखे होंगे सोचने की बात हैकेवल जरूरत मन्दो के लिए कितनी गम्भीरता है