वन मंत्री ने किया पशु चिकित्सालय का भूमिपूजन, बोले-पशुओं के उपचार के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा

प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला

मप्र शासन के वन मंत्री नागरसिंह चौहान ने छकतला में पशु चिकित्सालय भवन का भूमिपनूज किया। चौहान ने कहा यह पशु चिकित्सालय लम्बे समय से रुका हुआ था और आज पशु चिकित्सालय का भूमि पूजन कार्यक्रम मेरे द्वारा किया जा रहा है। 

मंत्री चौहान ने बताया कि पशुपालन चिकित्सालय भवन बनने से आस पास के लोगों को अपने पशुओं के उपचार के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा, सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, दवाईयां, डाक्टर, जिसका छकतला के आस पास के लोगों को लाभ मिलेगा। हमारे पास के गुजरात राज्य में गाय भैंस पालने से दुध डेयरी में देने पर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, हम भी आने वाले समय में दुध डेयरी कमेटी का गठन करेंगे, जिससे की हमारे लोगों की आमदनी बढे, कलेक्टर साहब द्वारा बताया गया कि पशु चिकित्सा सेवाएं चालू होने पर यहां एक चलित वेन भी स्थाई रूप से रहेंगी, जिसका लाभ क्षेत्र एवं आस पास के लोग ले सकेंगे, इस कार्यक्रम में शामिल जिला पंचायत सीओ अभिषेक चौधरी साहब, जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयडिया, ज़िला महामंत्री नरिंग मोरी, मंडल अध्यक्ष गोविंदा अवासिया, मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष रितेश डावर, धुलसिंह सरपंच, मांगु भाई,रामा चौहान,गुलाब बाबा,आमीर मंसुरी,लाला कहार,नरताम भाई,राजेश कहार, सुनिल वाघेला, राहुल वाणी, पियुष वाणी, आयुष वाघेला आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.