छकतला। कल रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घटना छकतला से 1 किमी. दुर आलीराजपुर मार्ग पर हुई। दो बाईक सवार आमने-सामने भिड़े, घटना में छकतला के राजू सोलंकी के पुत्र ध्रुव सोलंकी की उपचार के दौरान मौत हो गई। ध्रुव को सिर पर चोट लगी थी, दो अन्य का उपचार ज़ारी है।