प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला
मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री नागरसिंह चौहान, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने 52 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले म.प्र. पावर ट्रांसमिशन पैकेज 1 लिमिटेड एसपीव्ही 132/33 केव्ही एआईएस सब स्टेशन ग्रिड अम्बाजा के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री सिलावट ने कहा केन्द्र और राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार क्षेत्र के विकास हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास करने के उद्देष्य से व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब का पक्के आवास का सपना साकार हुआ है। उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन सहित अनेकों योजनाओं से आमजन की परेशानियां दूर हो रही है। केन्द्र और राज्य सरकार ने क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य, शिक्षा पक्के आवास सहित अनेकों योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होने से विकास नजर आता है। वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री नागरसिंह चौहान द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु 21 विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं की स्वीकृति की मांग पर मंत्री श्री सिलावट ने स्वीकृति की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा इस अम्बाजा ग्रिड के बनने से क्षेत्र की विद्युत संबंधित समस्या का समाधान होगा।

Comments are closed.