छकतला। रतलाम झाबुआ आलीराजपुर सीट से अनिता नागरसिंह चौहान को लोकसभा उम्मीदवार घोषित फाइनल होने पर बस स्टैंड छकतला में आतिशबाज़ी कर कार्यक्रर्ता को मिठाई खिलाकर बधाई दी, छकतला के भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंदा अवासिया एवं जनपद उपाध्यक्ष सोंडवा विक्रमसिंह भयडिया भाजपा महामंत्री नरिंग मोरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के महा मंत्री आमीर मंसुरी,रामा चौहान, राजेश कहार नानजी कनेश लाला कहार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.