नानपुर। आलीराजपुर जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला महामंत्री नानपुर के संदीप चौहान को बनाया गया है। उनकी नियुक्ति भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विकास विक्की माहेश्वरी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की अनुशंसा पर सहमति पर की। नवनिर्वाचित जिला सयोंजक जितेंद्र वाणी राज, सरपँच सावन सिह मारू, बलवंत कनेश, समरथ सिह मोर्य, अन्य कार्यकताओं ने बधाई दी।
